10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भगवान श्रीकृष्ण का विशेष शृंगार कर दूध, दही और शहद से किया अभिषेक

NAWADA NEWS.नवादा में राधाअष्टमी का पर्व श्रद्धा और भक्ति के वातावरण में धूमधाम से मनाया गया. प्रसाद बीघा स्थित राधा कृष्ण मंदिर में शाम से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी.

नवादा के प्रसाद बीघा मंदिर में धूमधाम से मनायी गयी राधा अष्टमी

प्रतिनिधि, नवादा नगर

नवादा में राधाअष्टमी का पर्व श्रद्धा और भक्ति के वातावरण में धूमधाम से मनाया गया. प्रसाद बीघा स्थित राधा कृष्ण मंदिर में शाम से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. मंदिर में राधा रानी की प्रतिमा का विशेष शृंगार किया गया और भगवान श्रीकृष्ण का दूध, दही और शहद से अभिषेक कराया गया. इसके बाद कमल पुष्पों और विभिन्न फूलों से राधा-कृष्ण का श्रृंगार किया गया, जिससे वातावरण भक्ति और आस्था से परिपूर्ण हो उठा. मंदिर के पुजारी दीपक मिश्रा ने विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-अर्चना की. इसके बाद मंदिर प्रांगण में राधा नाम संकीर्तन का आयोजन हुआ, जिसमें भक्तजन भक्ति गीतों पर झूमते नजर आये. श्रद्धालुओं ने बड़े उत्साह से खीर का प्रसाद वितरित किया. इस दौरान आस-पास से भी महिलाएं और बच्चे शामिल हुए और प्रसाद का आनंद लिया. कार्यक्रम में मंदिर समिति के सभी सदस्य भी मौजूद रहे और श्रद्धालुओं के साथ पूजा-अर्चना में भाग लिया. नवादा के प्रसाद बीघा मंदिर में आयोजित इस भव्य समारोह ने राधा अष्टमी के पर्व को खास बना दिया. भक्तों ने इसे भक्ति, श्रद्धा और सौहार्द का प्रतीक बताते हुए बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel