मुजफ्फरपुर. शहर के मंदिरों में रविवार को राधा अष्टमी धूमधाम से मनाया गया. सुबह से ही मंदिरों में पूजा के लिये भीड़ रही. मंदिरों में भक्ति का अद्भुत नजारा देखने को मिला. भक्तों ने राधा रानी के जन्मोत्सव पर पूजा की. हरिसभा स्थित मुरली मनोहर मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भीड़ रही. मंदिर को फूलों और रंग-बिरंगे बल्बों से सजाया गया था. यहां राधा-कृष्ण की मूर्तियों का पंचामृत से अभिषेक किया गया, इसके बाद उन्हें सुंदर वस्त्र और आभूषण पहनाये ये. सुबह में विशेष पूजा के साथ भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया. भक्तों ने राधा गायत्री मंत्र का जाप किया. उधर गोला रोड स्थित बाबा कमलेश्वर नाथ शिव मन्दिर में भी राधा रानी की पूजा की गयी. शाम में आरती के बाद प्रसाद का वितरण किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

