कर्रा.
प्रखंड सभागार में रविवार को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना 2005 के अंतर्गत मनरेगा दिवस के अवसर पर विशेष रोजगार दिवस का आयोजन किया गया. बीडीओ स्मिता नगेशिया ने कहा कि मनरेगा से किसानों के लिए बहुत सारे लाभकारी योजनाएं चलायी जा रही हैं. उन्होंने आम बागवानी में सीपीटी व जलकुंड बनाने के लिए प्रेरित किया. आम बागवानी में बहुउद्देशीय खेती करने की बात कही. इसके अलावा कृषि कार्य में रासायनिक खाद का प्रयोग नहीं करने की अपील की. मनरेगा बीपीओ प्रेम सुजीत कुजूर ने मनरेगा के तहत मुनगा की खेती, आम बागवानी, मिश्रित बागवानी, इमारती पौधे, मेड़बंदी टांड़ और दोन, टीसीबी के फायदे करीब एक एकड़ में एक करोड़ लीटर पानी का स्टोरेज की जानकारी दी. पशु शेड सहित अन्य योजनाओं के संबंध में जानकारी दी. इस अवसर पर ग्रामीणों ने बकसपुर, बड़का रेंगरे में जंगली हाथी से होने वाले नुकसान के बारे में बताया. ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग की. कार्यक्रम में नया जॉब कार्ड निर्गत किया गया. मौके पर लेखा सहायक पूनम कुमारी, प्रदीप प्रमाणिक, पीटर बारला, बबलू मुंडा, बरना बास होरो, जाहिद खान सहित अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है