सोनपुर मंडल से पूर्व मध्य रेल को भेजा गया प्रस्ताव, यात्री सुविधा को लेकर काम तेज
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रामदयालु नगर स्टेशन को मुजफ्फरपुर जंक्शन के सहायक स्टेशन के रूप में विकसित करने की कवायद तेज हो गई है. यात्रियों की सुविधाओं में बदलाव लाने के उद्देश्य से यहां निर्माण कार्य जोर-शोर से शुरू हो गया है. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, आरक्षित और अनारक्षित टिकटों की व्यवस्था को विकसित करने के लिए सोनपुर मंडल के डीआरएम ने पूर्व मध्य रेल (इसीआर) को पीआरएस (पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम) काउंटर खोलने का प्रस्ताव भेजा है. इसके साथ ही, स्टेशन पर मूलभूत सुविधाओं जैसे नलका आदि को लेकर निर्माण कार्य तेज है. भविष्य की आवश्यकताओं को देखते हुए, रामदयालु नगर स्टेशन पर दो नये प्लेटफॉर्म भी बनाए जाएंगे. आने वाले दिनों में टर्मिनल की तर्ज पर एक कोचिंग टर्मिनल के रूप में स्थापित करना है, ताकि मुजफ्फरपुर जंक्शन का दबाव कम किया जा सके और यहां से लंबी दूरी की महत्वपूर्ण ट्रेनें चलाई जा सकें.
मुजफ्फरपुर जंक्शन के सहायक टर्मिनल के रूप में विकास
वर्तमान में मुजफ्फरपुर जंक्शन हाल ही में सोनपुर मंडल से अलग होकर समस्तीपुर मंडल में शामिल हो गया है, जबकि रामदयालु नगर स्टेशन अभी भी सोनपुर मंडल के अधिकार क्षेत्र में है. इस अंतर के बावजूद, रेल प्रशासन ने रामदयालु को विकसित करके दिल्ली और मुंबई की ओर जाने वाली अधिकतर महत्वपूर्ण ट्रेनों का स्टॉपेज यहां दिलाने की योजना पर काम शुरू कर दिया है. रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस स्टेशन के विकसित होने के बाद, इसका उपयोग मुजफ्फरपुर जंक्शन के सहायक टर्मिनल के रूप में किया जाएगा. इससे जंक्शन पर ट्रेनों का ट्रैफिक और भीड़ कम होगी.
लंबी दूरी की ट्रेनें खुलने की संभावना
एक बार रामदयालु नगर के कोचिंग स्टेशन के रूप में विकसित हो जाने के बाद, यहां से राजधानी एक्सप्रेस जैसी देश की विभिन्न महत्वपूर्ण ट्रेनें भी सीधे खुलेंगी या समाप्त होंगी. इसके अलावा, इस एरिया के सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए रेलवे यहां कई नये रेलवे क्वार्टर भी बनाने की योजना बना रहा है. रामदयालु के अलावा, तुर्की और भगवानपुर में भी रेल से जुड़ी कई नयी परियोजनाएं जल्द ही शुरू होने वाली हैं. इस विकास से रामदयालु क्षेत्र के निवासियों को सीधा लाभ मिलेगा और लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को जंक्शन की भीड़ से मुक्ति मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

