मुजफ्फरपुर.
जिला अतिथि गृह स्थित सभागार कक्ष में राज्य सवात संघ बिहार की पांचवीं वार्षिक आमसभा की बैठक व कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न हुआ. इसमें पूर्व खेल मंत्री शिवचंद्र राम को मुख्य संरक्षक, संजीव कुमार को अध्यक्ष, व रंजीत प्रसाद श्रीवास्तव को उपाध्यक्ष बनाया गया. राहुल श्रीवास्तव सचिव, सूरज संयुक्त सचिव, शिल्पी सोनम कोषाध्यक्ष, उपासना आनंद ऑडिटर व प्रियंका को कार्यकारिणी का सदस्य चुना गया. ऑब्जर्वर सूबेदार चंद्र प्रकाश के नेतृत्व में यह चुनाव हुआ. कमीशन के सदस्य के तौर पर शामिल हुए सुनील, रनवीर, आसिफ अनवर, नीतेश, स्वीटी, आदित्य गौतम आदि ने शपथपत्र लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

