जाना हाल: अधिकारियों के साथ राजस्व संबंधी कार्यों की समीक्षा
: परियोजनाओं के लिए चिह्नित भूमि की भी जानकारी लीचतरा. उपायुक्त कीर्तिश्री जी ने शनिवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में राजस्व से संबंधित समीक्षा बैठक की. जिले में संचालित राजस्व कार्यों की प्रगति की बारी-बारी से जानकारी ली. सरकारी भूमि का नामांतरण, जमाबंदी से संबंधित प्रतिवेदन, एफआरए/एनओसी से जुड़े प्रस्ताव, ई-जन समाधान पोर्टल की स्थिति, भूमि सीमांकन रिपोर्ट, राजस्व संग्रहण, ई-कोर्ट, म्यूटेशन व भारतमाला परियोजना के तहत भू-अर्जन व भू-हस्तांतरण मामले आदि की समीक्षा की. उपायुक्त ने सभी लंबित राजस्व मामलों काे पारदर्शी तरीके से निष्पादित करने का निर्देश दिया. इसके अलावा प्रस्तावित समाहरणालय भवन, इंडस्ट्रियल पार्क, मंडलकारा, सोलर पार्क समेत अन्य विकास परियोजनाओं के लिए चिह्नित भूमि की भी समीक्षा की. मौके पर एसी अरविंद कुमार, सिमरिया एसडीओ सन्नी राज, डीएलओ वैभव कुमार, डीएमओ मनोज टोप्पो, सभी सीओ समेत अन्य उपस्थित थे.
33 केंद्रों में होगी धान की खरीदारी
जिले में धान की खरीदारी को लेकर 33 धान अधिप्राप्ति केंद्र बनाये गये हैं. जिसमें 28 पैक्स व पांच एफपीओ शामिल हैं. 15 दिसंबर से धान की खरीदारी 2450 रुपये प्रति क्विंटल की जायेगी. उपायुक्त ने किसानों को ऑनलाइन ई-उपार्जन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने की बात कही. धान की खरीदारी की प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ होगी. सभी केंद्रों पर 4जी सक्षम ई-पॉश मशीन लगायी गयी है. डीएसओ नीतू सिंह ने कहा कि समय पर किसानों को राशि भुगतान किया जायेगा. उन्होंने किसानों से सरकारी दर पर ही धान बेचने की अपील की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

