दीपक-फोटो
सार्वजनिक पूजन स्थलों पर आज से सात दिनों तक होगा पूजनोत्सवगोला रोड, नवयुवक समिति, सर्राफा बाजार व खादी भंडार में तैयारी
उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुरशहर में गणेश पूजा की तैयारी पूरी है. बुधवार सुबह से लेकर शाम तक सार्वजनिक गणेश पूजा सहित घरों में विनायक की पूजा की जायेगी. शहर में कई जगहों पर भव्य पंडाल बनाकर पूजा की जा रही है. शहर के कई पूजन समितियों में सात दिनों तक भगवान गणेश की पूजा होगी. सातों दिन सुबह-शाम विघ्नहर्ता की अर्चना व संध्या आरती होगी. कई जगहों पर आकर्षक पंडाल बनाये गये हैं. इस बार गोला रोड, नवयुवक समिति, खादी भंडार, सर्राफा बाजार में बड़े स्तर पर पूजा की तैयारी है. शहर में गणेश पूजा की शुरुआत सर्राफा मंडी में रहने वाले महाराष्ट्र के कारीगरों ने तीन दशक पूर्व शुरू की थी. हालांकि करीब डेढ़ दशक से अन्य जगहों पर भी पूजा की जा रही है.
विनायक की प्रतिमा स्थापित
सार्वजनिक जगहों पर मंगलवार की देर रात तक गणेश की प्रतिमा स्थापित की गयी. इसके अलावा घरों में भी इस बार पूजा की विशेष तैयारी दिख रही है. पिछले दो-तीन वर्षों में घरों में पूजा करने की परंपरा शुरू हुई है. इस कारण इस बार भगवान गणेश की छोटी मूर्तियों की डिमांड बढ़ी है. लोग 200 से 500 तक की मिट्टी की मूर्ति खरीद कर स्थापित कर रहे हैं. मान्यता है कि गणेश पूजा करने से घरों में सुख समृद्धि आती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

