मधुबनी . एसपी योगेंद्र कुमार ने जिले के नगर थानाध्यक्ष सहित पांच पुलिस पदाधिकारियों को स्थानांतरण किया है. नगर थानाध्यक्ष सतेंद्र कुमार को पुलिस कार्यालय में प्रभारी विधि व्यवस्था कोषांग में स्थानतरण किया गया है. वहीं साइबर थाना में कार्यरत अपर थानाध्यक्ष पुनि मनोज कुमार को नगर थानाध्यक्ष के पद पर स्थानांतरित किया गया है. पुनि सह थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह को मधुबनी के पुलिस निरिक्षक सदर अंचल पद पर, पुलिस केन्द्र मधुबनी के पुनि विश्वजीत कुमार को पुनि सह थानाध्यक्ष फुलपरास, पुनि रमण कुमार को पंडौल थानाध्यक्ष पद पर, पंडौल थानाध्यक्ष पुअनि मो. नदीम को साइबर थाना पुलिस केन्द्र में, श्वेत कमल को हिन्दी शाखा पुलिस कार्यालय में स्थानतरित किया गया है. एसपी ने सभी पुलिस पदाधिकारी को नव पदस्थापन जगह पर योगदान देने का निर्देश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

