22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

12 अक्तूबर से पल्स पोलियो अभियान, कर्मियों को मिला प्रशिक्षण

कर्मियों को मिला प्रशिक्षण

प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय. आगामी पल्स पोलियो अभियान 12 अक्तूबर से प्रारंभ होगा. इसके सफल संचालन के लिए जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. योगेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया. इस प्रशिक्षण में सभी प्रखंडों से चयनित प्रशिक्षकों ने भाग लिया. प्रशिक्षक अपने-अपने प्रखंड में जाकर टीकाकर्मियों व पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षित करेंगे, ताकि शून्य से पांच वर्ष आयु वर्ग के सभी बच्चों को पोलियोरोधी खुराक शत-प्रतिशत उपलब्ध करायी जा सके. इस दौरान डॉ. योगेंद्र प्रसाद ने पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम के महत्व एवं अभियान की रणनीति साझा की. प्रशिक्षण में विश्व स्वास्थ्य संगठन के सर्विलांस मेडिकल ऑफिसर डॉ. राजेश कुमार ने पीपीटी प्रस्तुति के माध्यम से प्रशिक्षकों को विस्तृत मार्गदर्शन प्रदान किया तथा पिछले अभियानों की उपलब्धियों और चुनौतियों पर चर्चा की. इस अवसर पर जिला सामुदायिक उत्प्रेरक, यूनिसेफ एसएमसी, डब्ल्यूएचओ फील्ड मॉनिटर, यूएनडीपी, पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया, जेएसआई, पीएसआइ इंडिया समेत सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भागीदारी की और प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण में सहयोग के लिए अपनी भूमिकाओं को अद्यतन किया. अंत में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने विश्वास व्यक्त किया कि सभी विभाग, स्वास्थ्यकर्मी एवं सहयोगी संस्थाएं मिलकर जिले में पल्स पोलियो अभियान को शत-प्रतिशत सफल बनायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel