12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुलिस टीम पर हमलावर रहे चार बदमाश समेत 12 आरोपी धराये

एम- 9

सदर व अहियापुर पुलिस ने की अलग-अलग कार्रवाई

अहियापुर में लूटपाट करनेवाले दो बदमाश भी पकड़ाए

कट्टा, कारतूस, बाइक व लूट का सामान हुआ बरामद

संवाददाता, मुजफ्फरपुर

सदर पुलिस पर हमला

एम- 9

सदर व अहियापुर पुलिस ने की अलग-अलग कार्रवाई

अहियापुर में लूटपाट करनेवाले दो बदमाश भी पकड़ाए

कट्टा, कारतूस, बाइक व लूट का सामान हुआ बरामद

संवाददाता, मुजफ्फरपुर

सदर पुलिस पर हमला करने वाले चार बदमाश समेत 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. नगर डीएसपी टू विनीता सिन्हा के निर्देश पर सदर व अहियापुर थाने की पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाई की. सदर थाना के मधुबनी फोरलेन पर 25 अप्रैल 2024 को सड़क हादसे में मृत व्यक्ति के शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन करने, आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन करने व पुलिस टीम से धक्का-मुक्की करने के आरोप में मधुबनी से मनटुन पासवान, प्रमोद राय व सुरेश पासवान को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही 27 जुलाई 2023 को खबड़ा में आकाश कुमार की गोली लगने से मौत के बाद सड़क जाम कर हंगामा करने व पुलिस टीम पर हमला करने व फायरिंग करने के आरोप में सरैया थाना के रामपुर फागो निवासी सुरेश पासवान को दबोचा है.

शराब मामले में फरार धंधेबाज विक्की कुमार को भगवानपुर इलाके से दबोचा गया. अहियापुर थाने की पुलिस ने हाइवे पर लूटपाट करने वाले दो अपराधियों को भी गिरफ्तार किया है. उनकी पहचान विजय छपरा के राहुल कुमार व अमित कुमार के रूप में की गयी. इनके पास से कट्टा, दो कारतूस, बाइक एक, बैग एक, चांदी का बिछिया तीन, अंगूठी दो, लहठी, मोमबत्ती और अगरबत्ती का पैकेट बरामद किया है.

टाउन डीएसपी टू विनीता सिन्हा ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर जिला पुलिस अभियान चला रही है. इसी क्रम में मंगलवार को वाहन चेकिंग के दौरान फतेहपुर में बाइक सवार दो अपराधी को पकड़ा गया. अपराधी राहुल कुमार व अमित कुमार ने गिरफ्तार होने से कुछ देर पहले एक वाहन एजेंसी के समीप बाइक सवार से लूटपाट की थी. अपराधी के पास से लूटा गया बैग व चांदी की ज्वेलरी भी बरामद हुई.

अपराधी राहुल कुमार का आपराधिक इतिहास है. अहियापुर पुलिस ने इसके अलावा पांच और बदमाश को गिरफ्तार किया है. इसमें अहियापुर के कोल्हुआ पैगम्बरपुर का मो मेराज, गांधी नगर रोड नंबर एक का राकेश कुमार उर्फ बलैकली, वार्ड नंबर छह मुस्तफापुर से रमेश कुमार, विजय छपरा से शिवनाथ कुमार व शेखपुर ढाब से हरेंद्र पासवान को दबोचा गया है. ये सभी लूट, छिनतई, चोरी व शराब के मामले में फरार थे. गिरफ्तार अपराधी मेराज का आपराधिक इतिहास है. अहियापुर व कांटी थाने में लूटपाट व आर्म्स एक्ट के दो मामले दर्ज हैं.

::::::::::::

13 साल पुराने मामले में राजू गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर.

सड़क जाम कर हंगामा करने के 13 साल पुराने मामले में राजू नैयर को गिरफ्तार किया गया. मिठनपुरा थाने की पुलिस ने बुधवार को पक्की सराय स्थित घर के पास छापेमारी कर उसे दबोचा. थानेदार संतोष कुमार पंकज ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि नगर थाने में 2012 में दर्ज मामले में राजू नैयर वांछित था. पूछताछ पूरी होने के बाद न्यायिक प्रक्रिया के तहत आरोपी राजू नैयर को संबंधित कोर्ट में प्रस्तुत किया गया. जहां से उन्हें जमानत मिल गयी. बताया जा रहा है कि साल 2012 में सड़क जाम कर प्रदर्शन किया गया था. इस मामले में पुलिस के बयान पर थाने में एफआइआर दर्ज की गयी थी. इस मामले में कोर्ट से नन बेलेबल वारंट जारी हुआ था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel