मुंगेर. पुलिस लाइन मैदान में मंगलवार को पुलिस संस्मरण दिवस ( पुलिस स्मृति दिवस ) मनाया गया. डीआइजी राकेश कुमार एवं पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसुद सहित उपस्थित पुलिसकर्मियों ने पिछले एक वर्ष के दौरान देश में अमन-चैन, भाईचारा व सामाजिक सहिष्णुता बनाए रखने की राह में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को शहीद वेदी पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही शहीदों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की. डीआइजी ने कहा कि यह दिन न केवल स्मरण का नहीं, बल्कि उन अमर बलिदानों के प्रति आभार व सम्मान का प्रतीक है, जिन्होंने देश की आंतरिक सुरक्षा को बनाए रखने के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया. आज का दिन हमें अपने उन सहकर्मियों के शौर्य, समर्पण व त्याग की याद दिलाता है, जिन्होंने देश की एकता, अखंडता व शांति के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया. एसपी ने कहा कि आज हमलोग अपने देश के लिए बलिदान देने वाले पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि देने के लिए उपस्थित हुए है, जो हमें याद दिलाता है कि कैसे पुलिस विभाग अपनी जान जोखिम में डालकर अपने नागरिकों को हर खतरे से बाहर रखते हैं. उनकी रक्षा के लिए अपने प्राणों की भी चिंता नहीं करते हैं. हमारे जिला बल के एक जवान संतोष कुमार सिंह ने इसी वर्ष अपने कर्तव्य का पालन करते हुए शहीद हो गए थे. मुंगेर जिला पुलिस विभाग शहीद के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

