21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुलिस पदाधिकारियों को एसपी की मौजूदगी में दिया गया प्रशिक्षण

किशनगंज.पुलिस सभागार भवन में बुधवार कोजिले के पुलिस पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण एसपी सागर कुमार की मौजूदगी में दिया गया. प्रशिक्षण तीन चरणों मे दिया जाएगा. जिसमें जिलेभर

किशनगंज.पुलिस सभागार भवन में बुधवार कोजिले के पुलिस पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण एसपी सागर कुमार की मौजूदगी में दिया गया. प्रशिक्षण तीन चरणों मे दिया जाएगा. जिसमें जिलेभर के सभी स्तर के पुलिस अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाना है जिसकी शुरुआत सोमवार को की गई. एक जुलाई से कानून की धाराओं में किये जाने वाले बदलाव को लेकर यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसमें यह बताया गया कि कानून की धाराओं में कुछ बदलाव किए जा रहे है. इसमें कई धाराओं को हटाया गया है. जिन धाराओं की आवश्यकता है वे ही कार्य मे लाये जाएंगे. प्रशिक्षण के तहत किशनगंज पुलिस भी नए कानून को से रूबरू हो रही है. प्रशिक्षण के दौरान एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि नए कानूनों को अच्छे से समझ लें. आपके लिए धाराओं को जानना बहुत जरूरी है, इसे प्राथमिकता के रूप में लें. एसपी सागर कुमार ने कहा कि कानून ने कुछ बदलाव किए गए हैं जो एक जुलाई से लागू होगी. इससे पूर्व ही जिले भर के पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. कुछ धाराओं को नए नाम भी दिए गए हैं तो कुछ अपराध सजा बढ़ाई गई है तो वहीं कुछ में कम की गई है. एसपी ने कहा कि नए कानून में डिजिटल साक्ष्य पर विशेष जोड़ दिया गया है. इस मौके पर एसडीपीओ गौतम कुमार,प्रोवेशनर डीएसपी अदिति सिन्हा,सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel