पाकुड़. हिरणपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर निवासी चंद्राय हांसदा ने अपनी पुत्री के संदिग्ध मौत पर उसके पति और सास पर हत्या का आरोप लगाया है. मामला मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पारुलबेना गांव का है, जहां मृतका चीनीकुड़ी हांसदा की शादी हुई थी. मुफ्फसिल पुलिस के अनुसार बीती रात पति-पत्नी के बीच आपसी विवाद हुआ था. विवाद के बाद महिला घर से बाहर निकल गई और पारुलबोना-उदरबांदा मार्ग स्थित पुल के समीप गिर गयी. परिजनों ने आनन-फानन में उसे सोनाजोड़ी सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर मृतका के परिजन ने उसके पति सकल मुर्मू और सास पर लड़की में कुछ मिलाकर खिलाने की आशंका जताई है. थाना प्रभारी गौरव कुमार ने बताया कि पति और सास को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

