डी-26
अखिल भारतीय परशुराम परिषद ने लिया निर्णय
25 फरवरी को होगा सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार
उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुरअखिल भारतीय भगवान परशुराम परिषद ने बिशुनपुर बघनगरी स्थित प्रधान कार्यालय में बैठक की. अध्यक्षता संस्थापक अवधेश मिश्र ने की. निर्णय हुआ कि 23 फरवरी को स्थापना दिवस मनेगा. परशुराम विचारधारा, समाज में संस्कारों के महत्त्व व संगठन के विस्तार पर आधारित विशेष कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. अवधेश मिश्र ने इसी दिन ब्रह्मर्षि सम्मेलन व गुरुकुल का भी शुभारंभ किये जाने का निर्णय लिया गया.
यज्ञोपवीत के लिए पंजीकरण
26 फरवरी को सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार करने पर भी सहमति बनी. जो लोग बच्चों का यज्ञोपवीत संस्कार कराना चाहते हैं, वे प्रधान आचार्य से संपर्क कर पंजीकरण करा लें. बैठक में जगदीश मिश्रा, अरुण चौधरी, हरेंद्र ठाकुर, नवीन झा, चंद्रशेखर सिंह, विजय, अजय मिश्रा, नीलमणि मिश्रा, रवींद्र ठाकुर, देवेंद्र मिश्रा, गणेश राय, कृष्ण मिश्रा, राम लक्ष्मण, प्रिंस, शशि शंकर, सुबोध सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

