इटखोरी. दि विजन पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया. यहां डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर की गयी. इसके बाद बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. विद्यालय के प्रबंधक नीरज सिन्हा ने कहा कि शिक्षक कभी साधारण नहीं होते, क्योंकि उनमें एक साथ कई महान व्यक्तित्व व आदर्श समाये रहते हैं. प्राचार्य ने भी बच्चों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षक ही समाज की रीढ़ होते हैं. समारोह के अंत में शिक्षकों को छात्रों ने उपहार भेंट किये. मंच संचालन नंदनी, मौली व मानषी ने किया. मौके पर कई शिक्षक-शिक्षिका व बच्चे उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

