चतरा. सदर प्रखंड के सीमा गांव में स्थित केदार प्रसाद मेमोरियल स्कूल में शिक्षक दिवस मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंध निदेशक सूरज कुमार, प्राचार्य विकास साह व नवनियुक्त डीएसपी अमरदीप राज ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्प अर्पित व द्वीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान विद्यालय प्रबंधन की ओर से शिक्षकों को उपहार दिये गये. बेस्ट टीचर ऑफ द इयर से नवनियुक्त डीएसपी को नवाजा गया. मौके पर धर्मेंद्र राणा, सुलोचना साव, रिंकी कुमारी, नीरज पांडेय, पंकज ठाकुर,चंदन राणा,संजय कुमार, रूपा कुमारी,अमीषा कुमारी, रिंकी कुमारी व अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

