प्रतिनिधि, तोरपा.
हजरत मोहम्मद साहब के यौमे पैदाइश पर शुक्रवार को तोरपा में ईद मिलादुन्नबी का पर्व श्रद्धा और उल्लास से मनाया गया. सुबह मस्जिद ए अक्सा परिसर से जुलूस ए मोहम्मदी निकाला गया, जो मस्जिद गली, महावीर चौक, कर्रा मोड़, खसुआ टोली होते हुए कुलडा तक गया. यहां से जुलूस पुनः उसी मार्ग से लौटकर मस्जिद ए अक्सा पहुंचा. यहां सभी ने जुम्मा की नमाज अदा की गयी. जुलूस के दौरान मोहम्मद साहब की शिक्षा पर चलने का संदेश दिया गया. मस्जिद ए अक्सा के सदर कलीम खान ने कहा कि पैगंबर साहब के जन्म का 1500 साल पूरा हो गया है. उन्होंने कहा कि पैगंबर मोहम्मद साहब ने इंसानियत, भाईचारा, सादगी और ईमानदारी का जो पैगाम दिया, वही समाज को सही दिशा देता है. रात में ईद मिलादुन्नबी का जश्न मनाया गया. मौके पर अंजुमन इस्लामिया का सदर अख्तर खान, कैसर खान, इमाम शेर मुहम्मद मिसबाही, हाफिज़ एजाज साहब, हाफिज नवाब साहब, शहीद अहमद, शहजादा हुसैन, बारिक सिद्दकी, अयान अंसारी, नौशाद खान, अताउल रहमान आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

