16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कर्ज के बदले महिला पर किडनी बेचने का दबाव !

महिला ने जेबीपुर थाने में शिकायत की है. शिकायतकर्ता महिला हावड़ा के जगतबल्लभपुर की रहनेवाली है.

हावड़ा. कर्ज न चुका पाने के कारण किडनी बेचने के दबाव से महिला और उसका परिवार दहशत में घर छोड़कर भाग गया है. यह घटना हावड़ा के जगतबल्लभपुर थाने की पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू कर दी है. अब पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि कहीं आरोपियों का किसी किडनी तस्करी गिरोह से तो संबंध नहीं है. महिला ने जेबीपुर थाने में शिकायत की है. शिकायतकर्ता महिला हावड़ा के जगतबल्लभपुर की रहनेवाली है. उसने व्यवसाय के लिए समूह निजी फाइनेंस कंपनी से ऋण लिया था. व्यवसाय में लाभ नहीं होने पर वह कर्ज ठीक से चुका नहीं पा रही थी. इस बीच, ऋण चुकाने का दबाव बढ़ता ही जा रहा था. इस वजह से महिला और उसके परिवार के सदस्य मानसिक अवसाद से ग्रस्त थे. कथित तौर पर एक लेनदार ने उसे किडनी बेचकर पैसे चुकाने का सुझाव दिया था. बताया यह भी जा रहा है कि उक्त व्यक्ति ने हावड़ा के एक निजी अस्पताल से संपर्क किया और किडनी बेचने का इंतजाम किया, लेकिन महिला कर्ज चुकाने के लिए किडनी बेचने को तैयार नहीं हुई और पूरा परिवार घर छोड़कर भागने के लिए विवश हुआ. पूरा परिवार जान बचाने के लिए पुलिस के पास पहुंच गया. उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पहले राज्य में इसी तरह के एक गिरोह का खुलासा हुआ था, जो ऊंची ब्याज दरों पर कर्ज देकर गरीबों को फंसाता था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel