प्रतिनिधि, रातू.
छोटानागपुर राज प्लस टू उच्च विद्यालय मैदान में रविवार को करम पूर्व संध्या महोत्सव का आयोजन किया गया. आदिवासी छात्र संघ व यंग आदिवासी क्लब कुंबाटोली की ओर से आयोजित महोत्सव में दर्जनों खोड़हा टीमें पारंपरिक वेश-भूषा में गीत व नृत्य प्रस्तुत किया. युवक-युवतियों ने नृत्य कला की छटा बिखेरी. समारोह में मुख्य अतिथि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास व विशिष्ट अतिथि राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश व हटिया विधायक नवीन जायसवाल शामिल थे. महोत्सव में श्री दास ने कहा कि पूरी दुनिया में एकसाथ मिलकर नाचने का रिवाज सिर्फ आदिवासी समाज में है. पूर्वजों से मिली इस विरासत को हमें सहेज कर रखना है. जिसे आनेवाली पीढ़ी भी इसका अनुसरण कर सके. उन्होंने कहा कि करम का यह पर्व हमें अपने कर्म और धर्म की सीख देता है. यह दर्शाता है कि आदिवासी प्रकृति के पुजारी हैं और इसकी रक्षा करना धर्म है. दीपक प्रकाश व नवीन जायसवाल ने पुरखों की सभ्यता, संस्कृति व पड़हा को बचाने पर जोर दिया. सृष्टि की आराधना व प्रकृति को धन्यवाद देने के पर्व करम के अवसर पर लोगों से नशापान से बचने की अपील की. सभी अतिथियों ने मांदर की थाप पर नृत्य भी किये. अतिथियों ने सभी खोड़हाधारियों को सम्मानित किया. समारोह में हिंसरी, चौली, गुडू, पाली, चितरकोटा बड़काटोली, छोटकाटोली, काठीटांड़, ललित ग्राम, बेलांगी, चिपरा, मखमंदरो, हेहल, मरियाटांड़, ब्रांबे, मालटोटी, सिमलिया, कुंबाटोली, बड़काटोली, काटू, होचर पतराटोली, मांडर उचरी व पुरियो के खोड़हाधारी पुरस्कृत किये गये. मौके पर पद्मश्री मधु मंसूरी, जिला परिषद अध्यक्ष निर्मला भगत, प्रखंड प्रमुख संगीता देवी, आदिवासी छात्र संघ के अध्यक्ष सुशील उरांव, केंद्रीय मीडिया प्रभारी सुमित उरांव आदि उपस्थित थे. महोत्सव को सफल बनाने में पाहन संघ के अध्यक्ष गंगू पाहन, विमल उरांव, संरक्षक चंद्र देव उराव, शंकर उरांव, रौशन तिग्गा, उपाध्यक्ष पारस उरांव ,सुशील उरांव, अमित तिग्गा, मुकेश भगत आदि ने सहयोग किया.सीएन राज हाई स्कूल मैदान में करम पूर्व संध्या महोत्सवB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

