उचकागांव. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की संभावित लाभुक संवाद सभा को लेकर गुरुवार को मीरगंज और सबेया क्षेत्र में दिनभर गहमागहमी का माहौल रहा. डीएम पवन कुमार सिन्हा, डीडीसी, हथुआ एसडीएम अभिषेक कुमार चंदन, एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता, उचकागांव बीडीओ कुमार प्रशांत और सीओ विकेश कुमार सहित कई अधिकारियों ने सबेया एयरपोर्ट मैदान का निरीक्षण किया. यहां सभास्थल, हेलिपैड, आवागमन व्यवस्था और सुरक्षा तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गयी. इस दौरान बिहार सरकार की पूर्व मंत्री और जदयू के राष्ट्रीय सचिव रामसेवक सिंह भी मौजूद रहे. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरे बिहार में लाभुक संवाद यात्रा चला रहे हैं. इसी क्रम में गोपालगंज में भी उनका कार्यक्रम संभावित है. इस दौरान वे सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देंगे, जिनमें महिलाओं, बुजुर्गों और दिव्यांग जनों के खातों में दी जा रही पेंशन राशि और महिला सशक्तिकरण की पहल प्रमुख है. डीएम, पूर्व मंत्री रामसेवक सिंह और अधिकारियों का काफिला मीरगंज बाइपास से सबेया एयरपोर्ट तक कई बार पहुंचा. इससे कयास लगाया जा रहा है कि सीएम का संवाद कार्यक्रम हथुआ विधानसभा क्षेत्र में ही होगा. स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि मुख्यमंत्री इस अवसर पर क्षेत्र के लिए कोई बड़ा ऐलान भी कर सकते हैं. प्रशासन ने संभावित दौरे को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं और पूरे इलाके में उत्सुकता का माहौल बना हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

