फोटो 41 बैठक में शामिल सेक्टर अधिकारी एवं सेक्टर पुलिस अधिकारी भभुआ शहर. आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार ने सोमवार को बहुद्देशीय भवन सभा कक्ष में सेक्टर अधिकारी व सेक्टर पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक की. एसडीएम ने चुनाव को निष्पक्ष शांतिपूर्ण और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिये. बैठक में एसडीएम ने सभी सेक्टर अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों की नियमित मॉनीटरिंग करने को कहा है. साथ ही मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने पर विशेष जोर दिया गया. साथ ही पुलिस पदाधिकारियों को एसडीएम ने संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों पर सतर्क निगरानी रखने को कहा. एसडीएम ने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन सर्वोपरि है. इसके साथ ही कहा की चुनाव लोकतंत्र का महापर्व है और इसे पूरी निष्पक्षता तथा ईमानदारी से संपन्न कराना हम सबकी जिम्मेदारी है. इनसेट = बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अधिकारियों ने किया डिस्पैच केंद्र का निरीक्षण फोटो 42, निरीक्षण के दौरान एसडीपीओ के साथ अन्य अधिकारी भभुआ शहर. बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों के दौरान सोमवार को एसडीएम ,डीसीएलआर, एसडीपीओ, सीइओ, बीडीओ सहित अन्य पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से शहर के सरदार वल्लभ भाई पटेल कॉलेज में बनाये जाने वाले डिस्पैच केंद्र का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने मतदान कर्मियों के बैठने की व्यवस्था, इवीएम व वीवी पैट मशीनों के सुरक्षित भंडारण और परिवहन की व्यवस्था की विस्तार से समीक्षा की. साथ ही, डिस्पैच केंद्र पर पेयजल, शौचालय, प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करने पर जोर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

