प्रतिनिधि, बेड़ो.
श्री राधे कृष्ण यूथ संगम के तत्वावधान में आयोजित श्री गणेश महोत्सव के पांचवें दिन श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. रविवार को श्री गणेश महा आरती में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, अनुसूचित जनजाति आयोग की अध्यक्ष आशा लकड़ा, विधायक नवीन जायसवाल, पूर्व विधायक गंगोत्री कुजूर, भाजपा के सन्नी टोप्पो, शिवचरण कुशवाहा, कामेश्वर महतो, हिंदू जागरण मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष बनी कुमार राय, बलराम सिंह, आजसू के नवदीप महतो समेत उपस्थित सैकड़ों महिलाएं शामिल हुईं. वहीं पुजारी सोनू पंडा ने महा आरती करायी. श्री दास ने कहा कि गणपति बप्पा पूरे देश में अमन और शांति बनाये रखें. साथ ही हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के नेतृत्व में राष्ट्र दिन दुगनी रात चौगुनी विकास करे. अतिथियों का स्वागत राधे कृष्ण यूथ संगम समिति के सदस्यों व रौनियार संघ बेड़ो के अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, राजेंद्र रौनियार ने अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर 751 किलो खीर महाभाग का वितरण किया गया.बेड़ो, भगवान श्री गणेश की आरती में शामिल पूर्व सीएम रघुवर दास व अन्य.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

