जिले के आदिवासी बहुल 92 गांवों में कई योजनाएं होंगी लागू
रामगढ़. कर्मयोगी अभियान के तहत जिला समाहरणालय स्थित टाउन हॉल में सोमवार को तीन दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला शुरू हुई. इसका शुभारंभ जिला समाज कल्याण पदाधिकारी इंदुप्रभा खलखो व जिला कल्याण पदाधिकारी सिद्धार्थ शंकर चौधरी ने किया. इस अभियान के तहत रामगढ़ जिले के आदिवासी बहुल 92 गांवों का चयन किया गया है. इसमें पतरातू प्रखंड के 63, गोला प्रखंड के 15, मांडू प्रखंड के 10, रामगढ़ प्रखंड के तीन व चितरपुर प्रखंड के एक गांव शामिल हैं. इस अभियान के अंतर्गत अनुसूचित जनजाति समुदाय के लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना, जल-जीवन मिशन, मोबाइल कनेक्टिविटी, मोबाइल मेडिकल यूनिट, आयुष्मान कार्ड, उज्ज्वला योजना, आधार कार्ड निर्माण, आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण, समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत छात्रावास व क्लास रूम निर्माण, स्किल डेवलपमेंट सेंटर, ट्राइबल मार्केटिंग सेंटर, वन अधिकार पट्टा से लाभान्वित व्यक्तियों को कृषि, पशुपालन व मत्स्य पालन से जोड़ने सहित 25 से अधिक योजनाओं को लागू किया जायेगा. कार्यशाला में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनरों ने सभी विभागों के प्रखंड स्तरीय मास्टर ट्रेनरों व कर्मियों को गांव के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए काम करने की जानकारी दी. अगले चरण में मास्टर ट्रेनर ग्राम स्तरीय ट्रेनरों को प्रशिक्षण देंगे. प्रशिक्षण के पहले दिन जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर व सीएसओ ने कई जानकारी दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

