रांची.
झारखंड महिला स्वावलंबी पोल्ट्री सहकारी संघ ने पिछले वित्तीय वर्ष में 85 करोड़ रुपये का कारोबार किया. इसमें करीब 13.48 लाख रुपये की कमाई हुई. इस फेडरेशन से नौ सहकारी संस्थाएं जुड़ी हुई हैं. इसमें कुल 5675 सदस्य हैं. इससे जुड़ीं संस्थाएं पोल्ट्री और अंडा उत्पादन का काम करती हैं. बुधवार को फेडरेशन की आमसभा रांची में हुई. इसमें सभी नौ संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल हुए. यह संस्था प्रतिदिन 70 से 80 हजार अंडा बाजार में भेजती है.पोल्ट्री का बिजनेस बहुत ही सेंसेटिव है
बैठक में पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ विपिन महथा ने कहा कि यह संस्था वह काम कर रही है, जो सरकार नहीं कर पा रही है. सरकार पूरी सुविधा और व्यवस्था के बावजूद एक भी अंडा या पोल्ट्री तैयार नहीं कर पा रही है. उन्होंने कहा कि पोल्ट्री का बिजनेस बहुत सेंसेटिव है. पोल्ट्री को बच्चों की तरह पालना और सुरक्षित रखना पड़ता है. सहायक निदेशक डॉ रवि कपूर ने कहा कि पोल्ट्री का कारोबार कर नस्ल भी सुधारा जा रहा है. विशेषज्ञ महेश कुमार ने कहा कि उत्पादों की ब्रांडिंग होनी चाहिए. अच्छा ब्रांड होने से बाजार में अच्छी कीमत मिलती है. इस मौके पर प्रदान संस्था के सुजीत कुमार दास व कई बैंकों के प्रबंधक भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

