:::घुटूवा दुर्गा पूजा का कुल बजट 35 लाख रुपये का है. बरकाकाना. दुर्गा पूजा सीसीएल नयानगर बरकाकाना में इस बार श्रद्धालुओं को जगन्नाथ मंदिर का प्रारूप देखने को मिलेगा. रांची के मूर्तिकार अजय पॉल द्वारा बनायी गयी मां दुर्गा की प्रतिमा आकर्षण होगी. मेले में पौराणिक कथाओं व देशभक्ति की थीम पर विद्युत सज्जा भी श्रद्धालुओं के बीच होगी. मेले में निगरानी के लिए 50 सीसीटीवी कैमरे, दो ड्रोन, चार वॉच टावर, पुलिस कंट्रोल रूम की भी व्यवस्था की गयी है. मेले में आने वाले यात्रियों के मनोरंजन के लिए लगभग 25 बड़े व छोटे झूले लगाये जा रहे हैं. श्रद्धालुओं की सुविधा का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है. रावण दहन के साथ आतिशबाजी का भी शानदार आयोजन किया जा रहा है. उक्त बातें केंद्रीय कर्मशाला बरकाकाना के महाप्रबंधक सह दुर्गा पूजा समिति सीसीएल नयानगर, बरकाकाना के मुख्य संरक्षक संजय कुमार सिंह ने गुरुवार को प्रेस वार्ता में कही. पूजा समिति अध्यक्ष सांबित कुमार, सचिव निखिल कुमार व कोषाध्यक्ष नेपाल विश्वकर्मा ने बताया कि दस दिवसीय दुर्गा पूजा महोत्सव का अनुमानित बजट लगभग 35 लाख रुपये है. इसमें 6.75 लाख की लागत से रामगढ़ के अग्रवाल टेंट हाउस द्वारा जगन्नाथ मंदिर का प्रारूप तैयार किया जा रहा है. पंडाल में दो लाख की बनायी गयी मूर्ति स्थापित की जा रही है. 3.60 लाख की लागत से पूजा पंडाल समेत मेला परिसर में विद्युत सज्जा की व्यवस्था की गयी है. मेला परिसर में निगरानी के लिए 1.80 लाख रुपये की लागत से सीसीटीवी कैमरे, ड्रोन कैमरे, फोटोग्राफी आदि की व्यवस्था की जा रही है. मौके पर उदयप्रताप नारायण सिंह, हरिरतनम साहू, खिरोधर महतो, दिलेंद्र सिंह, रंजीत सिंह, रतन कुमार, मनोज सिंह, संतोष यादव, रामशब्द राम, सुशील कुमार, हरिकांत सिंह, प्रदीप राम, शिवसागर सिंह, रामचंद्र प्रजापति, देवनंदन शर्मा, हमीद अंसारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

