20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लूटी गयी सोने की चकती व मोबाइल के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार

बख्तियारपुर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए हथियार के बल पर हुई लूट की घटना का महज 12 घंटों के अंदर खुलासा कर दिया है.

पुलिस ने 12 घंटे में लूटकांड का किया उद्भेदन, हथियार के बल पर दिया था घटना को अंजाम

सिमरी बख्तियारपुर. बख्तियारपुर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए हथियार के बल पर हुई लूट की घटना का महज 12 घंटों के अंदर खुलासा कर दिया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस कांड में शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके पास से लूटा गया सोने का चकती और मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है.

मिली जानकारी के अनुसार, बीते 21 सितंबर को बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के हुसैनचक वार्ड संख्या चार निवासी चंदेश्वरी यादव का पुत्र राजेश कुमार अपने घर से ससुराल मोहनपुर जा रहा था. इसी दौरान हुसैनचक से सिटानाबाद जाने वाली पक्की सड़क पर स्थित एक पुल के पास बाइक पर सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने उसे घेर लिया. अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर राजेश कुमार से उनकी सोने की बजरंगबली की चकती और एक मोबाइल फोन लूट लिया और मौके से फरार हो गये.

पुलिस ने तुरंत शुरू की कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सिमरी बख्तियारपुर पुलिस बल के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी. 23 सितंबर को दिये गये पीड़ित के आवेदन के आधार पर बख्तियारपुर थाने में मामला दर्ज किया गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सिमरी बख्तियारपुर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. टीम ने तकनीकी अनुसंधान और मानवीय सूचना के आधार पर तेजी से छानबीन शुरू की. सूचना के आधार पर पुलिस ने इस कांड में संलिप्त तीनों अपराधियों की पहचान कर उन्हें धर दबोचा. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान सौरबाजार थाना क्षेत्र के रामपुर निवासी सुजीत कुमार यादव, रामपुर निवासी अविनाश कुमार उर्फ अवनीश कुमार और इनरवा निवासी पुकार यादव के रूप में हुई है. इनके पास से लूटी गयी सोने की चकती और मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया है. इस सफल अभियान में पुअनि अमित कुमार, पुअनि सुधीर कुमार, पुअनि ज्योति कुमारी, पुअनि अमरजीत कुमार सिंह और सिमरी बख्तियारपुर थाने के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे. पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की स्थानीय लोगों ने प्रशंसा की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel