11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi news : पुलिस मुख्यालय ने जिलों में 244 महिला मुंशी की पोस्टिंग की

डीजीपी अनुराग गुप्ता के आदेश पर इससे संबंधित आदेश गुरुवार को डीआइजी कार्मिक सुरेंद्र झा ने जारी किया है.

रांची.

पुलिस मुख्यालय ने राज्य के सभी जिलों में 244 महिला मुंशी की पोस्टिंग की है. डीजीपी अनुराग गुप्ता के आदेश पर इससे संबंधित आदेश गुरुवार को डीआइजी कार्मिक सुरेंद्र झा ने जारी किया है. यह पोस्टिंग महिला सशक्तीकरण एवं पुलिस को संवेदनशील बनाने के लिए की गयी है. सभी महिला मुंशी का चयन विभिन्न वाहिनी, जिला बल व एसआइआरबी सहित पुलिस की अन्य इकाई से किया गया है. जिलों के एसपी से कहा गया है कि सभी महिला आरक्षी को 27 सितंबर से लेकर 11 अक्तूबर तक अपने जिला के किसी भी थाना से अटैच करते हुए व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जाये.

प्रशिक्षण के बाद थानों में करें प्रतिनियुक्त

कहा गया है कि व्यावहारिक प्रशिक्षण पूरा होने के बाद संबंधित महिला आरक्षी की प्रतिनियुक्ति चिह्नित थानों में की जाये. जिलों के एसपी को यह भी निर्देश दिया गया है कि एक थाना में कम से कम तीन महिला आरक्षी को मुंशी का कार्य करने के लिए प्रतिनियुक्त किया जाये. प्रतिनियुक्ति के बाद महिला पुलिसकर्मियों से सिर्फ थाना में मुंशी का कार्य लिया जायेगा. अन्य किसी दूसरे कार्यों में नहीं लगाया जायेगा. महिला मुंशी को जिस थाना में प्रतिनियुक्त किया जायेगा, वहां पूर्व से पदस्थापित पुरुष मुंशी को अन्य जगह प्रतिनियुक्त किया जाये. प्रतिनियुक्ति से पूर्व इस बात का भी ध्यान रखने को कहा गया कि संबंधित थाना में महिला मुंशी के लिए आवश्यक संसाधन हो. संबंधित क्षेत्र के डीएसपी या एसडीपीओ प्रत्येक 15 दिन में महिला मुंशी के कार्यों की समीक्षा करेंगे और पुलिस मुख्यालय को रिपोर्ट भेजेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel