प्रतिनिधि, पाकुड़. नगर थाना पुलिस ने मादक पदार्थों के अवैध खरीद-बिक्री और सेवन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए माल गोदाम रोड स्थित बीड़ी श्रमिक अस्पताल से मोहम्मद शाहिद अंसारी नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. अंसारी के पास से 1.76 ग्राम ब्राउन शुगर, आठ पुड़िया ब्राउन शुगर और 5790 रुपये बरामद किए गए हैं. नगर थाना प्रभारी बबलू कुमार के अनुसार, सूचना मिलने पर अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को सूचित किया गया, जिसके बाद अंचलाधिकारी अरविंद कुमार बेदीया के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया. छापेमारी के दौरान अंसारी भागने लगा, लेकिन उसे पकड़ लिया गया. पूछताछ में उसने बताया कि बरामद रुपये चोरी के हैं और वह बंद रेलवे क्वार्टर व स्वराज ट्रैक्टर शोरूम में हुई चोरी में शामिल था. उसने यह भी बताया कि चोरी किए गए टीवी, लैपटॉप और टैब को बंगाल में बेच दिया गया है. अंसारी को मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि चोरी किए गए सामानों और अन्य संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. छापेमारी दल में एसआई बलवंत दुबे, मिथुन रजक, खूब लाल यादव, समीर बास्की समेत अन्य पुलिस बल के जवान शामिल थे. छापेमारी दल में एसआई बलवंत दुबे, मिथुन रजक, खूब लाल यादव, समीर बास्की समेत अन्य पुलिस बल के जवान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

