10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पंचायत विकास सूचकांक विषय पर प्रखंड स्तरीय कार्यशाला

मधुपुर. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित कृषि सभागार में मंगलवार को पंचायत उन्नति सूचकांक विषय पर मुखिया, पंचायत सचिव का एक दिवसीय प्रखंड स्तरीय प्रसार कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम

मधुपुर. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित कृषि सभागार में मंगलवार को पंचायत उन्नति सूचकांक विषय पर मुखिया, पंचायत सचिव का एक दिवसीय प्रखंड स्तरीय प्रसार कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख पदमनी देवी, उप प्रमुख उमेश यादव व सीडीपीओ नीतू कुमारी ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर अतिथियों ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र की 21 पंचायतों में से वैसे पंचायत जिनके द्वारा ग्राम स्तर पर उत्कृष्ट कार्य किये गये है उन्हें सम्मानित किये जाने का यह कदम सराहनीय है. सम्मानित होने वाले पंचायतों के अलावा अन्य पंचायतों को भी इससे प्रेरणा मिलेगा, जिससे वे भी अपनी पंचायत में विकास कार्य को गति देने का कार्य करेंगे. कार्यक्रम में वर्ष 2022-23 में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले तीन पंचायतों में दारवे, गोविंदपुर व उदयपुरा के मुखिया व पंचायत सचिव को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. प्रखंड समन्वयक विशाल कुमार शरण ने बताया कि किस प्रकार आने वाले वित्तीय वर्ष 2023-24 में पंचायत विकास सूचकांक में पंचायत विभिन्न विभागों से समन्वय स्थापित कर बेहतर प्रदर्शन कर सकती है. साथ ही राज्य स्तर व केंद्रीय स्तर पर भी अपने पंचायत का नाम रोशन कर सकते हैं. उन्होंने सभी लाइन डिपार्टमेंट के कर्मियों से कहा कि आगे होने वाले एंट्री में पंचायतों को सहयोग करें. इस दौरान प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सुभाष कुमार ने पंचायतों को बेहतर प्रदर्शन करने वाले जनप्रतिनिधियों को प्रोत्साहित किया. कहा कि पंचायतों को जागरूक करते हुए सर्वांगीण विकास करें. सिकटिया की मुखिया मरियम टुडू ने अपनी पंचायत में किये गये विकास के बारे में सभी को बताया व पूर्व में उनके द्वारा अन्य राज्य का दौरा करने का अवसर जिला पंचायत राज प्राप्त हुआ था, उसके अनुभव को सभी के बीच साझा किया. मौके पर मुखिया योगेंद्रनाथ सेन, मीना देवी, मोहन किस्कू, वसीर अंसारी, पूजा कुमारी, अधीर चौधरी, मोजस्मा खातुन, प्रेमा देवी, साजदा परवीन, मुंद्रिका देवी, इंद्राणी देवी, दिनेश कुमार, अजमेरी खातुन, सीमा देवी समेत पंचायत सचिव, वीएलई, विभाग के कनीय अभियंता, पंचायत समिति सदस्य आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel