15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पंचायत सचिव मामले में क्या हुआ, मांगी रिपोर्ट

विभागीय कार्रवाई के बारे में जानेंगे अपडेट

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

जिले के पंचायत सचिवों पर विभागीय कार्यवाही, सेवा पुस्त, अंतिम वेतन प्रमाण पत्र आदि की अपडेट रिपोर्ट डीएम ने मांगी है. इसके

विभागीय कार्रवाई के बारे में जानेंगे अपडेट

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

जिले के पंचायत सचिवों पर विभागीय कार्यवाही, सेवा पुस्त, अंतिम वेतन प्रमाण पत्र आदि की अपडेट रिपोर्ट डीएम ने मांगी है. इसके आलोक में जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने सभी बीडीओ व प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारियों को अविलंब रिपोर्ट देने को कहा है. पत्र में बताया है कि जो पंचायत सचिव निलंबित हुए हैं और उनके विरूद्ध अब तक प्रपत्र क गठित नहीं हुआ है, ऐसे लोगों की रिपोर्ट दे दें. वैसे पंचायत सचिव जिनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही वर्तमान में लंबित है उससे संबंधित प्रतिवेदन दें. रिटायर हो चुके पंचायत सचिव के सभी प्रकार के सेवांत लाभ का भुगतान किया जा चुका है. स्थानांतरित पंचायत सचिव की सेवा पुस्त व अंतिम वेतन प्रमाण पत्र लंबित नहीं रहने के संबंध में प्रतिवेदन, अग्रिम राशि की वसूली व की कार्रवाई से संंबंधित प्रतिवेदन और एसीपी व एमएसीपी का लाभ दिये जाने के बाद भुगतान संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध करायें.

तीन दिन में मांगी जानकारी दें

जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने निर्देश दिया है कि कार्यालय में संधारित अभिलेख व पंजी को जांच कर बिंदुवार प्रतिवेदन तैयार कर तीन दिनों के भीतर अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराना सुनश्चित करेंगे. उक्त प्रमाण पत्र के बाद किसी भी कर्मी द्वारा बकाया संबंधित दावा किये जाने की स्थिति में संबंधित को दोषी मानते हुए नियमानुसार कार्रवाई होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel