बिहार यूनिवर्सिटी के सभागार में पीएम का होगा लाइव प्रसारण उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर पीएम नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से मंगलवार को बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड का शुभारंभ करेंगे. इसके तहत 105 करोड़ की राशि जीविका निधि में ट्रांसफर की जायेगी. इससे सूबे के एक करोड़ 40 लाख और जिले के छह लाख 25 हजार जीविका दीदियों को आर्थिक गतिविधि में मदद मिलेगी. पीएम के उद्घाटन का लाइव प्रसारण किया जायेगा. जीविका निधि के शुभारंभ के मौके पर पटना में कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. जिसमें मुख्य अतिथि सीएम नीतीश कुमार होंगे. डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा विशिष्ट अतिथि होंगे. अध्यक्षता ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्रवण कुमार करेंगे. इस मौके पर डीएम की अध्यक्षता में बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी के श्रीकृष्ण सिंह सभागार में कार्यक्रम होगा. जिसमें पीएम के प्रसारण को देखा जायेगा. इस मौके पर जिले के अन्य पदाधिकारी सहित जीविका की डीपीएम अनीशा मुख्य रूप से मौजूद रहेंगी. जीविका के निधि बैंक खुलने से जीविका को कम ब्याज दर पर ऋण मिलेंगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

