17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पिता सांसद, बेटा विधायक, लेकिन इलाके की तस्वीर नहीं बदली – चिराग

कबीराधाप स्थित कोसी उच्च विद्यालय मैदान में लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान की हुई सभा सिमरी बख्तियारपुर सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र के सलखुआ प्रखंड अंतर्गत कबीराधाप स्थित कोसी उच्च विद्यालय

कबीराधाप स्थित कोसी उच्च विद्यालय मैदान में लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान की हुई सभा सिमरी बख्तियारपुर सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र के सलखुआ प्रखंड अंतर्गत कबीराधाप स्थित कोसी उच्च विद्यालय मैदान में गुरुवार को लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान हेलीकॉप्टर से पहुंचे. यहां लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के सुप्रीमो और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने एनडीए उम्मीदवार के समर्थन में एक बड़ी चुनावी सभा को संबोधित किया. भीड़ से खचाखच भरे कबीरा धाप मैदान में पहुंचे चिराग पासवान जनसैलाब को देखकर गदगद दिखे. सभा के दौरान चिराग पासवान ने एनडीए प्रत्याशी संजय कुमार सिंह को ईमानदार और विकासशील सोच वाला उम्मीदवार बताते हुए जनता से उनके पक्ष में मतदान की अपील की. उन्होंने कहा कि सिमरी बख्तियारपुर को अब ऐसे जनप्रतिनिधि की ज़रूरत है जो जनता के बीच रहे, जनता की बात सुने और इलाके के विकास के लिए ईमानदारी से काम करे. अपने भाषण के दौरान चिराग पासवान ने राजद विधायक युसूफ सलाउद्दीन और उनके पिता पूर्व सांसद चौधरी महबूब कैशर पर भी तीखे हमले किये. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि सिमरी बख्तियारपुर में एक ही परिवार ने सालों तक सत्ता संभाली. पिता सांसद रहे, बेटा विधायक, लेकिन इलाके की तस्वीर नहीं बदली. चिराग ने आगे कहा कि एनडीए की सरकार ने बिहार में सड़कों, बिजली और योजनाओं के माध्यम से आम लोगों के जीवन में परिवर्तन लाने का काम किया है. उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि अब वक्त है ऐसे लोगों को चुनने का जो काम करे, जो जवाबदेह हो. मैं आप सबसे अपील करता हूं कि एनडीए उम्मीदवार संजय सिंह को भारी मतों से विजयी बनाइए. यह जीत सिर्फ एक उम्मीदवार की नहीं, बल्कि सिमरी बख्तियारपुर के भविष्य की होगी. सभा में खगड़िया के सांसद राजेश वर्मा सहित लोजपा के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. मंच से नेताओं ने एक स्वर में कहा कि एनडीए की सरकार ही बिहार को स्थिरता और विकास की दिशा दे सकती है. वहीं बिहार सरकार के मंत्री हरी सहनी ने भी जनता जनार्दन को संबोधित करते हुए एनडीए के पक्ष में वोट देने के अपील की. इस मौके पर शैलेंद्र सिंह, यशवंत सिंह पटेल, श्याम पोद्दार, अरुण यादव सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel