जामा. दुमका-लकड़जोरिया भाया कमारदुधानी पथ पर आमझाड़ गांव स्थित गैस गोदाम के पास गुरुवार को अंडा लोड पिकअप वैन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में पलट गया. हादसे किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. जानकारी के अनुसार अंडा लोड पिकअप (जेएच 10 सीए 4092) धनबाद से दुमका जा रहा था. इसी क्रम में आमझाड़ के पास तीखा मोड़ पर चालक संतुलन खो बैठा और गाड़ी पलट गयी. हादसे के बाद चालक गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया. मौके पर एएसआइ इंतेखाब आलम पहुंचे व गाड़ी को जब्त कर थाना ले आये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

