20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कार्यक्रम में एसडीएम सहित 15 युवाओं ने किया रक्तदान

बुधवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.

बखरी. बुधवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसका उदघाटन एसडीएम सन्नी कुमार सौरव, एसडीपीओ कुंदन कुमार, बीडीओ महेशचंद्र द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट कर किया गया. शिविर में एसडीएम सन्नी कुमार सौरव के नेतृत्व में कुल 15 लोगों के द्वारा रक्तदान किया है. वही 18 सफाई कर्मी का स्वास्थ्य जांच की गयी है. एसडीएम ने रक्तदान शिविर,स्वच्छता अभियान जैसे कार्यों के माध्यम से जनता को सेवा, स्वच्छता और स्वदेशी अपनाने का संदेश दिया. उन्होंने बखरी पीएचसी में रक्तदान शिविर में भाग लेने वाले दर्जनों युवाओं को बधाई देते हुए कहा कि जब किसी और के खून से बचती है अपनों की जान, तब समझ आता है क्या होता है रक्तदान .उन्होंने रक्तदाताओं को सराहना करते हुए कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है. उन्होंने रक्तदान को जरूरतमंद मरीजों के लिए संजीवनी बताया.एसडीपीओ बखरी ने स्वच्छता को जन-जागरूकता का महत्वपूर्ण हिस्सा बताते हुए सभी से इसमें सहयोग करने की अपील की. उन्होंने स्वस्थ नारी,सशक्त परिवार अभियान की सराहना करते हुए कहा कि माताएं-बहनें परिवार और समाज की नींव हैं, लेकिन अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों में व्यस्त रहने के कारण वे अपने स्वास्थ्य को नजरअंदाज करती हैं. उन्होंने स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और जनता से आग्रह किया कि अधिक से अधिक महिलाओं की स्वास्थ्य जांच सुनिश्चित करें,क्योंकि स्वस्थ माताएं-बहनें ही स्वस्थ परिवार और देश का आधार हैं. जानकारी देते हुए बीएचएम सुरेंद्र कुमार ने बताया कि पीएचसी अस्पताल में आयोजित रक्तदान शिविर का आयोजन में मुख्य अतिथि सह एसडीएम सन्नी कुमार सौरव, एसडीपीओ कुंदन कुमार, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, बीडीओ महेशचंद्र,यक्ष्मा पर्यवेक्षक रणधीर कुमार, फार्मासिस्ट प्रभात कुमार, लिपिक अंकुर कुमार सिंह, लेखापाल शशि रंजन, युवा व्यवसायी विवेक उर्फ गुड्डू खेतान, राजेश कुमार, समाजसेवी नवीन कुमार, सिक्यूरिटी गार्ड पीयूष कुमार, मणिकांत कुमार, राहुल कुमार समेत 15 लोगों ने रक्तदान किया है. जबकि 18 सफाई कर्मी का स्वास्थ्य जांच की गयी. इस मौके पर जिला से आए हुए रक्तसंग्रह कर्मी सौरभ कुमार, नवीन कुमार, मोहम्मद आसिफ, आजाद कुमार ने ब्लड संग्रह किया. कमलेश कुमार लैब टेक्नीशियन द्वारा सभी सफाई कर्मी का ब्लड ग्रुप जांच की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel