छौड़ाही. पुलिस के तमाम कोशिशों के बावजूद प्रतिबंधित अंग्रेजी शराब का अवैध शराब धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस क्रम में छौड़ाही पुलिस ने एकबार फिर भारी मात्रा में प्रतिबंधित अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप बरामद किया है. बरामद प्रतिबंधित अंग्रेजी शराब के बारे में जानकारी देते हुए डीएसपी नवीन कुमार ने बताया कि छौड़ाही पुलिस की गशती दल सहुरी पंचायत इर्द-गिर्द थी. इसी बीच यह सूचना मिली कि पिकअप पर लधी शराब उतारा जा रहा है. सूचना मिलते ही गशती दल को सूचित करते हुए तत्काल कार्रवाई के लिये छौड़ाही पुलिस जुट गयी. डीएसपी ने बताया कि प्राप्त इनपुट के आधार पर छौड़ाही पुलिस सहुरी पंचायत के झड़ाही पोखर से पुरब एक गन्ने के खेत में पहुंची. डीएसपी ने बताया कि पकड़े गये पिकअप गाड़ी से एमएल की 186 कार्टन में कुल 1656.04 लीटर बरामद किया गया. डीएसपी ने बताया कि बरामद प्रतिबंधित शराब के मामले में मध निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत थाना कांड संख्या 130/2025 दर्ज किया गया है. डीएसपी ने बताया कि छापेमारी मे सशस्त्र पुलिस भी बल शामिल थे. मौके पर थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

