बीआरएबीयू ने किया नियमों में बदलाव उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर बीआरएबीयू में परीक्षा फाॅर्म के साथ ही शुल्क भी ऑनलाइन जमा हाेगा. विद्यार्थी पाेर्टल पर परीक्षा फाॅर्म भरने के साथ ही शुल्क भी जमा करेंगे, जाे सीधे परीक्षा विभाग के संबंधित अकाउंट में जायेगा. विवि ने सिस्टम काे व्यवस्थित करने के लिए यह बदलाव किया है. स्नातक व पीजी की परीक्षाओं से नयी व्यवस्था की शुरुआत हाेगी. इसके बाद अन्य परीक्षाओं में भी लागू किया जायेगा. इससे परीक्षाओं का आयोजन निर्धारित समय पर हाे सकेगा. विवि की ओर से अभी विभाग व काॅलेजाें काे इ-मेल पर डमी परीक्षा फाॅर्म भेजा जाता है. इसे डाउनलाेड कर विद्यार्थियाें काे उपलब्ध कराया जाता है. वह हस्ताक्षर करके जमा करते हैं, जिसके बाद विभागाध्यक्ष या प्राचार्य अपना हस्ताक्षर-मुहर लगाकर पाेर्टल पर अपलाेड करते हैं. वहीं, परीक्षा शुल्क विवि के अकाउंट में जमा करके विभाग व काॅलेज एडमिट कार्ड सेक्शन में परीक्षार्थियाें की सूची के साथ ही शुल्क जमा करने का साक्ष्य उपलब्ध कराते हैं. इसके आधार पर ही एडमिट कार्ड तैयार किया जाता है. इसमें कई काॅलेज लापरवाही करते हैं, जिसके कारण परीक्षा के दिन तक एडमिट कार्ड जारी करना पड़ा. इससे केंद्राें पर अफरा-तफरी की स्थिति बन जाती है, क्याेंकि अंतिम समय तक स्पष्ट नहीं हाेता कि कितने परीक्षार्थी रहेंगे. परीक्षार्थी सीधे परीक्षा फाॅर्म सबमिट कर शुल्क जमा करेंगे, ताे विश्वविद्यालय काे इसकी जानकारी रहेगी. कुलसचिव प्राे समीर शर्मा ने बताया कि जल्द ही नयी व्यवस्था लागू की जायेगी. इसकाे लेकर तैयारी चल रही है. जिस एजेंसी के माध्यम से परीक्षा संबंधी कार्य हाेता है, उसे नया माॅड्यूल तैयार करने की जिम्मेदारी दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

