11.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अंडाल में डीएसटीपीएस का समूह स्वच्छता प्रयास

दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) के दुर्गापुर स्टील थर्मल पावर स्टेशन (डीएसटीपीएस) ने राष्ट्रव्यापी पहल ‘एक दिन - एक घंटा - एक साथ’ के तहत अंडाल मोड़ बस स्टॉप और आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान आयोजित किया.

अंडाल. दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) के दुर्गापुर स्टील थर्मल पावर स्टेशन (डीएसटीपीएस) ने राष्ट्रव्यापी पहल ‘एक दिन – एक घंटा – एक साथ’ के तहत अंडाल मोड़ बस स्टॉप और आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान आयोजित किया. यह कार्यक्रम सुबह 10 बजे शुरू हुआ और इसका उद्देश्य स्थानीय नागरिकों को स्वच्छता और स्वास्थ्य के महत्व के प्रति जागरूक करना था.

उच्चाधिकारियों की भागीदारी

इस अभियान में डीएसटीपीएस के वरिष्ठ नेतृत्व ने सक्रिय रूप से हिस्सा लिया. कार्यक्रम की अगुवाई वरिष्ठ महाप्रबंधक एवं प्रमुख (एचओपी) रामप्रवेश साह ने की. उनके साथ वरिष्ठ महाप्रबंधक (ओएंडएम) सुधीर कुमार व्यास, वरिष्ठ महाप्रबंधक (एएचएम) सुखदेव खान, महाप्रबंधक (मेंटेनेंस) एसआर पांडा और उपमहाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्रीकंठ गेडाला मौजूद रहे. इन अधिकारियों ने स्वयं झाड़ू लगाकर सफाई की और प्रतिभागियों को प्रेरित किया कि स्वच्छता को जीवन का हिस्सा बनाया जाये.

सामूहिक सफाई व जागरूकता

लगभग 60 प्रतिभागियों ने अभियान में हिस्सा लिया. इनमें 20 सीआईएसएफ जवान, 20 डीवीसी कर्मचारी, 10 सफाई कर्मी और 10 स्थानीय ग्रामीण शामिल थे. सभी ने मिलकर सड़क और सार्वजनिक स्थानों की सफाई की. कचरा इकट्ठा कर हटाया गया और प्रमुख स्थानों पर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया. अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि स्वच्छता केवल सरकार या संस्थाओं का कार्य नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक का दायित्व है.

स्थानीय समुदाय पर प्रभाव

इस अभियान ने ग्रामीणों व राहगीरों को भी प्रेरित किया. उन्होंने देखा कि अधिकारी, कर्मचारी, सुरक्षा-बल व सफाईकर्मी मिल कर सफाई कर रहे हैं. इस दृश्य ने समुदाय में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ायी.

डीएसटीपीएस का यह अभियान ‘स्वच्छता ही सेवा 2025’ के विजन का सबल उदाहरण बना. इसने यह संदेश दिया कि ‘एक दिन, एक घंटा और एक साथ किया गया प्रयास’ समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकता है. यह पहल ना सिर्फ अंडाल मोड़ क्षेत्र को स्वच्छ बनाने में सफल रही, बल्कि नागरिकों को भी साझा जिम्मेदारी निभाने के लिए प्रेरित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel