गया जी. डेल्हा थाना परिसर में बुधवार को शांति समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता डेल्हा थानाध्यक्ष देवराज इंद्र व संचालन राम जगन गिरी ने किया. शांति समिति को संबोधित करते हुए डेल्हा थानाध्यक्ष ने कहा कि बिना लाइसेंस के एक भी मूर्ति नहीं बैठाना है. पंडाल के आसपास सीसीटीवी कैमरा लगाना है. पंडाल के पास महिला पुरुष का अलग अलग लाइन होना चाहिए और आने जाने का रास्ता भी अलग होना चाहिए. दुर्गा पूजा के अवसर पर कोई भी अशांति पैदा कर माहौल खराब करनेवाले के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी. इस दौरान वहां मौजूद स्थानीय जनप्रतिनिधियों व लोगों ने कई सुझाव भी दिये. उन सुझावों पर कार्रवाई करने का पुलिस पदाधिकारियों ने आश्वासन दिया. इस बैठक में अपर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार, दिलीप कुमार, शिवशंकर पासवान, दिनेश चंद्रवंशी, वीरेंद्र कुमार यादव, रामेश्वर प्रजापति, सहित सभी मूर्ति पूजा आयोजक भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

