संवाददाता, पटना: पाटलिपुत्र कॉलोनी थाना क्षेत्र स्थित मकान संख्या 42/ए में शनिवार को दिनदहाड़े बड़ी चोरी की वारदात हुई. एनेस्थिसिया विशेषज्ञ डॉ खालिद मोहसिन के बंद घर को निशाना बनाते हुए चोरों ने करीब 25 लाख के गहने, 1.80 लाख नकद और 1.22 लाख रुपये का आइफोन उड़ा लिया. चोर अलमारी, ट्रंक और लॉकर तक तोड़ कर घर में रखे सभी कीमती सामान लेकर फरार हो गये. जानकारी के अनुसार, डॉ. खालिद मोहसिन सुबह 11 बजे घर से सटे मेडिपार्क अस्पताल गये थे, जहां वे पदस्थापित हैं. शाम को जब वह घर लौटे, तो देखा कि बाउंड्री गेट का ताला सुरक्षित था, लेकिन मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था. अंदर जाने पर तीनों अलमारियों, लॉकर और ट्रंक के ताले कटे हुए मिले. कमरों में सामान बिखरा पड़ा था. चोर कट्टा, स्क्रूड्राइवर समेत कई औजार वहीं छोड़ गये, जिससे स्पष्ट है कि वे कई घंटों तक घर में रहे.
पत्नी को गिफ्ट करने को खरीदा था आइफोन
डॉ खालिद ने बताया कि चोरी हुए गहनों में उनकी पत्नी, मां और पुश्तैनी जेवरात शामिल थे. हाल ही में उन्होंने 22 अक्तूबर को शादी की सालगिरह पर पत्नी को उपहार देने के लिए आइफोन खरीदा था, जिसे चोर ले उड़े. कुल मिला कर करीब 28 लाख रुपये से अधिक की चोरी का अनुमान है. सूचना मिलने पर पाटलिपुत्र थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी. थानेदार अतुलेश कुमार ने बताया कि पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

