शेरघाटी. एसएमएसजी कॉलेज, शेरघाटी में बुधवार को राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के स्थापना दिवस के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण विषय पर एक भव्य पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस रचनात्मक आयोजन में महाविद्यालय के लगभग 150 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ रामचंद्र प्रसाद सिंह ने की. उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना की पृष्ठभूमि, उद्देश्य तथा समाजोपयोगी गतिविधियों की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला. डॉ सिंह ने कहा कि आज के समय में ग्रामीण क्षेत्रों एवं शहरी स्लम क्षेत्रों में स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूकता फैलाना अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने भावी पीढ़ियों के लिए स्वच्छ वायु, जल एवं भोजन की निरंतर उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु छात्रों से सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की. प्रतियोगिता में खुशी पांडेय ने प्रथम, पॉली पासवान ने द्वितीय तथा पुटी राजपूत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अमरेंद्र कुमार वर्मा सहित महाविद्यालय के शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारी व छात्र उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

