बीआरएबीयू के छात्र संवाद में आया मामला दीपक-12 उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर घोड़ासाहन के जेएलएनएम के छात्र विशाल कुमार ने स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है, लेकिन अब तक उसे मार्कशीट नहीं दी गयी. डिजिटल काॅपी में बता रहा कि मार्कशीट नंबर जेनरेट नहीं हुआ है. इसकी वजह से वह कहीं दूसरे संस्थान में आवेदन नहीं कर पा रहा. इसमें सुधार कर मार्कशीट जारी करने के लिए उसने पांच महीने पहले आवेदन दिया था. कई बार विश्वविद्यालय का चक्कर लगाने के बाद भी सुधार नहींं हुआ. साेमवार काे उसने छात्र संवाद में पहुंचकर इसकी शिकायत की. विवि के पुराने गेस्ट हाउस में कुलानुशासक प्राे बीएस राय की अध्यक्षता में छात्र संवाद का आयोजन किया गया था. इसमें एकमात्र विशाल का ही आवेदन आया. कुलानुशासक ने कहा कि उसके मामले का निस्तारण परीक्षा विभाग के स्तर से ही हाेगा. विशाल ने बताया कि सत्र 2021-24 का छात्र है. पिछले साल दिसंबर में रिजल्ट जारी हुआ था. उसका मार्कशीट नंबर ही जेनरेट नहीं हुआ है. इसके कारण वह आगे की पढ़ाई या नाैकरी के लिए कहीं आवेदन नहीं कर पा रहा है. माैके पर डीएसडब्ल्यू प्राे आलोक प्रताप सिंह व गेस्ट हाउस इंचार्ज डाॅ अमर बहादुर शुक्ला सहित अन्य कर्मी माैजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

