चांदी में बीते पांच में चांदी में 28,000 रुपये की गिरावट वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : लगातार सोना चांदी में तेजी के बाद एक बार फिर से गिरावट का दौर लगातार जारी है. बीते पांच दिन में चांदी की कीमत में 28000 रुपये प्रति किलो की दर से गिरावट आयी है. इसको लेकर चांदी का भाव 1,90,000 रुपये प्रति किलो से घटकर 1,62,000 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया है. वहीं सोना के भाव में 13,000 रुपये प्रति दस ग्राम के दर से गिरावट हुई है. 24 कैरेट सोना 1,30,000 रुपये प्रति दस ग्राम, 22 कैरेट सोना 1,19,600 रुपये प्रति दस ग्राम और 18 कैरेट सोना 1,04,000 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है. जहां एक सप्ताह पूर्व चांदी ने बीते डेढ़ माह में 68,000 रुपये की जबरदस्त उछाल आया था. वहीं सोना में करीब 23,000 रुपये की तेजी आयी थी. लेकिन बीते पांच दिनों से भाव में गिरावट का दौर लगातार जारी है. गिरावट होने के बाद अब सर्राफा व्यवसायी और ग्राहक भी राहत की सांस ले रहे है. छठ के समाप्त होते ही लग्न की शुरुआत होने वाली है. अगर भाव कम और स्थिर रहता है तो धनतेरस में जो भाव में तेजी के कारण बाजार उम्मीदों पर खड़ा नहीं उतरा था. उसकी भरपायी आने वाले लग्न के मौसम में हो जायेगी. डेढ़ माह में बढ़े भाव बीते डेढ़ माह से लगातार जारी है. 31 अगस्त से 14 अक्टूबर बीते 45 दिन में चांदी के भाव में 68000 रुपये की तेजी दर्ज की गयी. 31 अगस्त को चांदी का भाव 1,22,000 रुपये प्रति किलो था, जो 14 अक्टूबर को 14,000 रुपये की लंबी छलांग लगाते हुए 1,90,000 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया. वहीं 31 अगस्त से 14 अक्टूबर के बीच 24 कैरेट सोना के भाव में 23,500 रुपये प्रति दस ग्राम, 22 कैरेट सोना के भाव में 21,700 रुपये प्रति दस ग्राम और 18 कैरेट सोना के भाव में 23,100 रुपये प्रति दस ग्राम की तेजी आयी थी. इधर, सर्राफा संघ के महामंत्री विश्वजीत कुमार ने बताया कि भाव में तेजी से बाजार प्रभावित हुआ. लेकिन अब भाव में कमी आने से बाजार में रौनक की उम्मीद है. इसका असर खुदरा बाजार पर पड़ेगा. ———————————————————— बीते पांच दिन में भाव में हुए उतार चढ़ाव – 22 अक्टूबर को सोना में 5000 रुपये और चांदी में 8000 रुपये की गिरावट – 21 अक्टूबर को सोना में 4000 रुपये की तेजी और चांदी में 10000 रुपये की गिरावट – 18 अक्टूबर को सोना में 4000 रुपये और चांदी में 5000 रुपये की गिरावट – 17 अक्टूबर को सोना में 4000 रुपये और चांदी में 10000 रुपये की तेजी – 16 अक्टूबर को चांदी में 15000 रुपये की गिरावट —————————————————– 22 अक्टूबर को हुई गिरावट सोना में 5000 रुपये और चांदी में 8000 रुपये की गिरावट मुजफ्फरपुर सर्राफा भाव * 24 कैरेट सोना 1,30,000 रुपये प्रति दस ग्राम * 22 कैरेट सोना 1,19,600 रुपये प्रति दस ग्राम * 18 कैरेट सोना 1,04,000 रुपये प्रति दस ग्राम * चांदी 1,62,000 रुपये प्रति किलो
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

