महागठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार की जनता देख रही कि भाजपा की कौन बी टीम कौन यह मत कहना कि मम्मी और डैडी मेरा बैट और बॉल लेकर कोई भाग गया हमने अपना फर्ज निभाया है और बिहार की जनता देख रही है कि कौन भाजपा को कामयाब करना चाहता किशनगंज.एआईएमआईएम सुप्रीमो असदउद्दीन ओवैसी की चार दिवसीय सीमांचल न्याय यात्रा बुधवार से शुरू हो गयी. ओवैसी ने बुधवार को बिहार चुनाव का बिगुल फूंक दिया है. सुबह करीब पौने ग्यारह बजे सांसद असदउद्दीन ओवेशी रूईधासा मैदान पहुंचे. उन्होंने महागठबंधन पर तीखा हमला करते हुए कहा कि बिहार की जनता देख रही है कि भाजपा की बी टीम कौन है. उन्होंने कहा कि हमारे प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को गठबंधन के लिए पत्र लिखा, मीडिया के जरिए पैगाम भेजा कि हम महागठबंधन में शामिल होना चाहते है और सिर्फ 6 सीट की मांग की गई लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि हमने अपना फर्ज निभाया है और बिहार की जनता देख रही है कि कौन भाजपा को कामयाब करना चाहता है. उन्होंने कहा कि हमारे चार विधायक चले गए लेकिन प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान मजबूती सीमांचल की जनता की आवाज को विधानसभा में उठाते रहे. उन्होंने कहा कि यह लड़ाई मेरी नही है बल्कि आप सब की है. मालूम हो कि चार दिवसीय सीमांचल यात्रा के पहले दिन वह रुईधासा मैदान से बेलवा पहुंचे और वहा से पोठिया प्रखंड के दामलबाडी, पोठिया, तैयबपुर होते हुए ठाकुरगंज विधानसभा धर्मकाटा, कलवट चौक, कुमिया चौक होते हुए बहादुरगंज विधानसभा के लोहागाड़ा, एलआरपी चौक और जनता हाट तक गए. सांसद असदुद्दीन ओवैसी चार दिनों तक सीमांचल न्याय यात्रा के जरिए किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, कटिहार के अलग अलग विधान सभा क्षेत्रों का दौरा कर चुनावी बिगुल फूंकेंगे. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान, आदिल हसन, राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिस पठान, तेलंगाना से विधायक मो माजिद हुसैन, प्रदेश कोषाध्यक्ष इसहाक आलम, पूर्व विधायक तौसीफ आलम, पूर्व जिप अध्यक्ष फैयाज आलम, डॉ बरकतउल्ला, सरवर आलम, इश्तियाक अहमद सहित पार्टी नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे. बेलवा से प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड के बेलवा में सीमांचल यात्रा के दौरान जनसभा को संबोधित करने पहुंचे एआईएमआईएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी का पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि राजद ने हमारे गठबंधन के प्रस्ताव पर कोई जवाब नही दिया. उन्होंने कहा कि यह हमारी कमजोरी नहीं बल्कि ताकत के आधार पर हम आपको यह प्रस्ताव दे रहे है. राजद नेता तेजस्वी यादव निशाना साधते हुए कहा उन्होंने कहा कि तुम फैसला जो लेना चाहते ले लो, मगर याद रखना बाद में यह मत कहना कि मम्मी और डैडी मेरा बैट और बॉल लेकर कोई भाग गया. उन्होंने कहा कि जनता इसका जवाब देगी. उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी से नुकसान राजद और यादव नेताओं को होता है. उन्होंने पार्टी छोड़कर राजद में जाने वाले चार विधायकों पर भी निशाना साधा और कहा कि जनता इसका जवाब देगी. इस दौरान बड़ी संख्या में पार्टी नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

