11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विदेशी ताकतों की गोद में विपक्ष : रामकृपाल

पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने कहा कि विपक्ष, विदेशी ताकतों की गोद में बैठकर देश के संवैधानिक संस्थानों को बदनाम कर रही है.

शेखपुरा. पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने कहा कि विपक्ष, विदेशी ताकतों की गोद में बैठकर देश के संवैधानिक संस्थानों को बदनाम कर रही है. संवैधानिक पद पर बने रहने के बाद भी नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और तेजस्वी यादव देश के इन संस्थानों के साथ साथ आम – आवाम को बड़ी साजिश के तहत बदनाम कर रहे है. चुनाव आयोग को निष्पक्ष करार देते हुए कहा की विपक्ष अगर जीत गये तब बब्बर शेर और हार गये तब ईवीएम हैकिंग का रोना रोते है. पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की अर्थव्यवस्था 10 से चौथे स्थान पर स्थापित हुआ है.जबकि अमेरिका भारत की अर्थव्यवस्था को शून्य बता रही है और विपक्ष अमेरिका के सुर में सुर मिला रहा है. पूर्व मंत्री ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा की राहुल-तेजस्वी की यात्रा में मोदी की दिवंगत मां के प्रति अभद्र टिप्पणी देश के हर मां का अपमान है. इंडिया गठबंधन ने राजनीतिक नीचता की सारी हदें पर दी हैं. अभी तक राहुल तेजस्वी ने माफी तो दूर खेद तक नहीं जताया है. उन्होंने कहा की पीएम नमो और सीएम नीतीश कुमार देश और बिहार को 2047 तक हाईटेक एवं विकसित बनाने का लक्ष्य रखते है. एनडीए सरकार की हर योजना के केंद्र में महिला उत्थान की योजनायें रही है. हर माता बहनों को खुले में शौच के दंश से बाहर निकाला. मुफ्त गैस देकर धुएं से मुक्त कराया. रोजगार के लिए मुद्रा योजना से ऋण दिया, जीविका दीदी को ड्रोन दीदी और लखपति दीदी बनाया. आवास, मुफ्त राशन, हर घर 125 यूनिट मुफ्त बिजली, हर घर नल से जल, 400 के जगह 1100 का पेंशन, आयुष्मान कार्ड, नौकरियों में 35 प्रतिशत आरक्षण दिया.डोमिसाइल नीति लागू किया. आशा और ममता दीदियों का मानदेय बढ़ाया, रसोइयों का मानदेय दुगुना किया. मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत हर परिवार की एक महिला को रोजगार हेतु 10 हजार की राशि दी जाएगी. 6 महीने के बाद 2 लाख और दिया जाएगा. उन्होंने यह बातें शेखपुरा भाजपा कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही. एनडीए सरकार में समाज में तनाव नहीं है, हर तरफ शांति है. इसका लाभ विपक्ष भी लगातार उठा रहे है. अगर ऐसा नहीं होता तो क्या रात के बारह बजे तेजस्वी यादव पटना के मरीन ड्राइव पर अपने सिंगापुर से आए हुए परिजनों के साथ घूम रहे होते और ठुमका लगाते हुए रील बना रहे होते. नेता प्रतिपक्ष ने खुद साबित किया कि बिहार में विकास भी हुआ है और कानून व्यवस्था भी ठीक है. विपक्ष देश में हर तरफ अशांति और अराजकता फैलाने के चक्कर में लगा है. कभी भाषा के नाम पर, तो कभी जाति के नाम पर. कभी सनातन को मिटाने की बात करता है तो कभी बिहारी को अपमानित करता है. घुसपैठिया बचाओ यात्रा में राहुल और तेजस्वी ने मुख्यमंत्री स्टालिन और रेवंत रेड्डी जैसे लोगों को बिहार बुलाकर बिहारियों का अपमान किया है. इस अवसर पर मीडिया विभाग के प्रदेश संयोजक रणधीर यादव, जिला उपाध्यक्ष वंदना देवी, पूर्व जिला उपाध्यक्ष अरविंद कुमार, जिला मंत्री पवन कुमार महिला मोर्चा के अध्यक्ष नीतू सिंह, शैलेश कुमार, रंजन चौहान,रंजीत चौहान, राहुल कुमार अकेला उपस्थित सहित.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel