जालसाजों ने टेलीग्राम पर दिया था काम करने का लिंक सिवान के रहनेवाले रोशन कुमार से की गयी धोखाधड़ी संवाददाता, मुजफ्फरपुर साइबर अपराधियों ने युवक को टेलीग्राम पर ऑनलाइन कमाने का झांसा देकर ठग लिया. टास्क पूरा करने की बात कहकर साढ़े तीन लाख रुपये उससे वसूल लिये गये. पीड़ित रोशन कुमार सिंह सिवान के निखती कलां का निवासी है. अभी वह मिठनपुरा थाना क्षेत्र के तीनपोखरिया, रामबाग में रहता है. उसने साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया कि 14 सितंबर को टेलीग्राम से उसे मैसेज आया कि उसे कुछ “टास्क” पूरे करने पर इनाम मिलेगा. ग्रुप के सदस्यों ने उसे इंस्टाग्राम अकाउंट के लिंक भेजे और कहा कि उन पर लाइक कर स्क्रीनशॉट भेजने पर इनाम मिलेगा. शुरू में युवक को भरोसा दिलाने के लिए 200 रुपये और बाद में 885 रुपये आइएमपीएस के माध्यम से बैंक खाते से भेजे गये. इसके बाद ग्रुप से जुड़े ठगों ने “ट्रेडिंग” में निवेश करने का लालच देकर अलग-अलग यूपीआइ, क्यूआर व बैंक अकाउंट पर पैसे मंगवाने शुरू कर दिये. रोशन ने भरोसे में आकर अपने तीन बैंक खातों से बड़ी राशि भेज दी. रोशन ने तीन लाख 86 हजार 669 रुपये ठगों को भेजे दिये. ठगों ने विश्वास और पुख्ता करने की आड़ में 16 सितंबर को पांच हजार और फिर 10 रुपये का अमाउंट युवक के खाते में लौटाया. जब उसने बाकी पैसे वापस मांगने की कोशिश की तो ठगों ने और पैसे जमा करने को कहा. तब पता चला कि उसके साथ ठगी हुई है. साइबर पुलिस दर्ज प्राथमिकी के आधार पर मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

