गोला. आदिवासी संघर्ष मोर्चा के बैनर तले एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को गोला सीओ से मुलाकात की. इसमें मोर्चा के राष्ट्रीय सह संयोजक देवकीनंदन बेदिया, अंचल अध्यक्ष शंकर मुंडा, सचिव धनेश्वर बेदिया आदि शामिल थे. सभी ने भूमिहीन आदिवासियों को गैरमजरुआ भूमि पर बंदोबस्ती देने, रैयतों की जमीन की ऑनलाइन इंट्री की त्रुटियों में सुधार करने व जमीन की रसीद निर्गत करने की मांग की. सीओ सीताराम महतो ने उन्हें उचित पहल करने का आश्वासन दिया. उन्होंने भूमिहीन लोगों की जमीन की बंदोबस्ती के लिए सरकारी प्रक्रिया के तहत आवेदन करने को कहा. जमीन की ऑनलाइन इंट्री में त्रुटियों में सुधार के लिए शीघ्र उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया. गौरतलब हो कि 13 अगस्त को आदिवासी संघर्ष मोर्चा के बैनर तले धरना-प्रदर्शन किया गया था. दिशोम गुरु शिबू सोरेन के श्राद्धकर्म को लेकर अधिकारियों के कार्यालय में नहीं होने के कारण वार्ता नहीं हो पायी थी. वार्ता के लिए सोमवार की तिथि निर्धारित थी. मौके पर नंदलाल मुंडा, रंजीत बेदिया, भुनेश्वर बेसरा, जीतू बेदिया, झमनलाल मुंडा, रामकिशोर मुंडा, सोनी कुमारी, जयंती देवी, उपासी देवी, कुंती देवी, मानो देवी, सीता देवी, रुदनी देवी, उर्मिला देवी, ननकी देवी, पानको देवी, रुबी देवी, काजल देवी, सकमी देवी, पारो देवी, सुमली देवी, पाचा मुंडा, हरिलाल मुंडा मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

