हाजीपुर. बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी संघ के तत्वावधान में मूवमेंट फाॅर ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर एकदिवसीय अनशन सह बैठक शुक्रवार को शहर के महासंघ गोप गुट परिसर में संपन्न हुई. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोप गुट के प्रदेश महासचिव प्रेमचंद सिन्हा उपस्थित थे. कार्यक्रम उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए इन्होंने कहा कि 14 सितंबर 2025 को मिरर हाई स्कूल पटना में पुरानी पेंशन योजना लागू करने के लिए पूरे बिहार के कर्मचारी जमा होंगे. पूर्व की सरकारों ने पुरानी पेंशन योजना समाप्त कर नई पेंशन योजना लागू किया था जो किसी कर्मचारी के हित में नहीं है. इन्होंने कहा कि नियोजित शिक्षकों की प्रोन्नति, विशिष्ट शिक्षकों की सेवन निरंतर एवं वेतन संरक्षण की अलावे सभी कर्मचारियों को आठवें वेतन आयोग से जोड़ने के लिए इस महारैली का आयोजन किया जा रहा है. इन्होंने सभी शिक्षक एवं सभी संपर्क के कर्मचारी से 14 सितंबर 2025 की महा रैली में शामिल होने का आग्रह किया है. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण चौधरी ने किया. कार्यक्रम में प्राथमिक शिक्षक संघ से राजेंद्र राय, विद्यासागर राय, मनोज कुमार सिंह, सुरेंद्र कुमार, रंजीत झा प्रारंभिक शिक्षक संघ से उत्कल कांत, पंकज कुशवाहा, रविंद्र कुमार, अकबर अली शाहनवाज अता, बीएसटीए से प्रेम शंकर सिंह, संजीव कुमार, उर्दू टीचर एसोसिएशन से मोहम्मद अजीजुद्दीन अंसारी, शिव शंकर चौधरी, जितेंद्र यादव, उमेश चंद्र पटेल, वीरेंद्र प्रसाद, रवि कुमार, मनोज कुमार यादव, कृष्ण नाथ राम, मनोज कुमार के अलावा काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

