मरकच्चो. थाना क्षेत्र के मुर्कमनाई में गुरुवार की शाम एक युवक को प्रतिबंधित मांस ले जाने के आरोप में ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. युवक की पहचान बिहार के नवादा जिला निवासी शहजाद कुरैशी के रूप में हुई. युवक बाइक से मुर्कमनाई की ओर जा रहा, तभी बच्ची को ठोकर मार दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने उसे पीछा कर पकड़ा. ग्रामीणों ने उसके बैग में प्रतिबंधित मांस को देख इसकी सूचना पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर पंहुची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कोडरमा जेल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

