सिंहेश्वर. थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंहेश्वर से एक नाबालिग लड़की के अपहरण मामले में एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया. इस बाबत थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि सिंहेश्वर निवासी पीड़ित महिला ने थाना में आवेदन देते हुए बताया था कि उसकी 14 वर्षीय बेटी को मो मोजबुल बहला फुसलाकर लेकर भाग गया है. जब इस बात की जानकारी परिवार वालों को हुई तो सभी खोजने निकले और फिर मोजबुल के घर पहुंचे तो उसकी मां धमकी देने लगी कि अब लड़की नहीं मिलेगी. उसको ठिकाना लगा दिये हैं. वहीं थानाध्यक्ष ने यह भी बताया कि प्राथमिकी होने के बाद से ही आरोपित की खोजबीन की जा रही थी. छापेमारी कर आरोपित को पकड़ लिया गया है. जिसे न्यायिक हिरासत में न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

