वारदात. शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के मंझलाडीह गांव की घटना प्रतिनिधि, शिकारीपाड़ा जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के मंझलाडीह गांव के करामटोला में किसान रुबेन हेंब्रम की 63 वर्षीय पत्नी सुमीधन हांसदा की कुल्हाड़ी जैसे धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गयी. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी है. जानकारी के मुताबिक घटना सुबह करीब तीन बजे की है. सुमीधन हांसदा के चीखने की आवाज सुनकर नाती कमरे से बाहर निकला तो देखा कि एक अज्ञात व्यक्ति भाग रहा है, जबकि उसकी नानी आंगन में खून से लथपथ पड़ी थी. गंभीर रूप से घायल सुमीधन की मौके पर ही मौत हो गयी. परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अमित लकड़ा मौके पर पहुंचे. दुमका एसडीपीओ विजय कुमार महतो भी घटनास्थल पर पहुंचे. छानबीन की. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थाना प्रभारी का कहना है कि हत्या के कारणों का पता लगाने के लिए बारीकी से जांच की जा रही है. बता दें कि इससे पूर्व 20 सितंबर को इसी थाना क्षेत्र के आमचुआं गांव में 20 वर्षीय सोना मुर्मू और उसकी 70 वर्षीय नानी सोना बास्की की भी हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर मृतका सोना मुर्मू के पति राजू सोरेन को गिरफ्तार कर लिया था. अब मंझलाडीह की घटना ने पुलिस के लिए एक और चुनौती खड़ी कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

